Navdurga 9 Siddhidatri
🪔

Navdurga 9 Siddhidatri

सिद्धिदात्री माँ करुणामयी

Siddhidatri Maa Karunamayi

🎥

Watch Video

🎵
Navdurga 9 Siddhidatri Video Thumbnail

Click to watch video

📜

Aarti Lyrics

🎶
आरती देवी सिद्धिदात्री जी की
जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता।
तु भक्तों की रक्षक तू दासों की माता॥
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम।
जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है।
तू जगदम्बें दाती तू सर्व सिद्धि है॥
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो।
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥
तू सब काज उसके करती है पूरे।
कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया।
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली।
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली॥
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा।
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा॥
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता।
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥

सिद्धिदात्री माता की आरती
सिद्धिदात्री माँ करुणामयी। नवमी तिथि की देवी दयामयी ॥
कमल पुष्प पर आसीन। चार भुजाओं में शक्ति प्रवीण ॥
गदा चक्र शंख और कमल। सभी सिद्धियों का फल ॥
सिंह वाहन पर विराजमान। भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करने का मान ॥
नवदुर्गा की अन्तिम शक्ति। सभी को प्रदान करने वाली भक्ति ॥
सिद्धिदात्री माँ करुणामयी। नवमी तिथि की देवी दयामयी ॥