Navdurga 5 Skandamata
🪔

Navdurga 5 Skandamata

स्कन्दमाता की महिमा न्यारी

Skandamata Ki Mahima Nyari

🎥

Watch Video

🎵
Navdurga 5 Skandamata Video Thumbnail

Click to watch video

📜

Aarti Lyrics

🎶
आरती देवी स्कन्दमाता जी की
जय तेरी हो स्कन्द माता। पांचवां नाम तुम्हारा आता॥
सबके मन की जानन हारी। जग जननी सबकी महतारी॥
तेरी जोत जलाता रहूं मैं। हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥
कई नामों से तुझे पुकारा। मुझे एक है तेरा सहारा॥
कही पहाड़ों पर है डेरा। कई शहरों में तेरा बसेरा॥
हर मन्दिर में तेरे नजारे। गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥
भक्ति अपनी मुझे दिला दो। शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥
इन्द्र आदि देवता मिल सारे। करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए। तू ही खण्ड हाथ उठाए॥
दासों को सदा बचाने आयी। भक्त की आस पुजाने आयी॥

स्कन्दमाता की आरती
स्कन्दमाता की महिमा न्यारी। मुरुगन की माँ करुणा की धारी ॥
कमल के आसन पर विराजे। चार भुजाओं में दिव्य तेज साजे ॥
स्कन्द को गोद में बिठाये। मातृत्व का प्रेम जगाये ॥
सिंह वाहन पर सवार। भक्तों पर कृपा की बरसात और प्यार ॥
पांचवें दिन की देवी माता। सभी संकटों की हरने वाली त्राता ॥
स्कन्दमाता की महिमा न्यारी। मुरुगन की माँ करुणा की धारी ॥